नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता चरणजीत चन्नी के नाम पर विधायक दल की मुहर के बाद पंजाब का मुख्यमंत्री घोषित किया गया है। यह घोषणा कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरिश रावत ने ट्वीटर के माध्यम से की।
वह तीन बार से विधायक हैं। पूर्व में नेता प्रतिपक्ष और कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। सिख दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले चरणजीत चन्नी चमकौरा सीट से विधायक हैं।