रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से खबर है कि चार रक्षित निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से चार रक्षित निरीक्षकों के स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ है। इस आदेश के मुताबिक, रायपुर पुलिस लाइन में रक्षित निरीक्षक के रूप में वैभव मिश्रा को नई जिम्मेदारी मिली है, वहीं कोंडागांव के आरआई रमेश चंद्रा अब दुर्ग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
