रायपुर। रायपुर पुलिस द्वारा धारदार हथियार और एयरगन दिखाकर डी डी नगर थाना क्षेत्र में लूटपाट करने का प्रयत्न करने वाले 3 आरोपियों मोना राव, नवीन वर्मा एवं वेंकटेंश को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर आज जेल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक 20 सितंबर शाम 5:30 बजे शराब दुकान में 3-4 युवक धारदार हथियार और बंदूक जैसी चीज लेकर लूट की नियत से पहुंचे थे। युवक वहां मौजूद लोगों को डरा धमकाकर दुकान में घूसने की कोशिश करने लगे। दुकान के कर्मचारी ने समझदारी से शटर बंद कर दिया। दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस का नाम सुनते सभी भाग गए। शराब दुकान के कर्मचारियों ने युवकों को पहचान लिया और उनकी सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। पुलिस से शराब दुकान के कर्मचारी जितेन्द्र कुमार धृतलहरे ने मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया।