खाद्य विभाग का 16 गैस एजेंसियों पर छापामार कार्रवाई, 6 संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज

रायपुर। राजधानी में खाद्य विभाग और नापतौल विभाग ने अभियान चलाकर नकली बायोडीजल के साथ अवैध गैस रिफिलिंग का भंड़ाफोड़ किया। गैस सिलेंडरों से गैस चोरी की लगातार शिकायत मिलने के बाद नापतौल विभाग ने राजधानी के 16 गैस एजेंसियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
गैस सिलेंडरों से खाली टंकियों में रिफिलिंग कर उसकी कालाबाजारी करने का मामला फिर प्रकाश में आया है। जिला प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए शनिवार को नापतौल विभाग ने 16 अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई की। जिससे गैस एजेंसिोंं के संचालकों में हड़कंप मच गया।
शनिवार को मारे छापे में 6 गैस एजेंसियों ग्राम कन्हेरा में एचपी गैस, मंदिर हसौद का गणपति इंडेन, गोंदवारा की स्केवेयर फूड एंड बेवरेज, उरला में राधाकृष्ण एग्रीटेक, धनेली में प्रतीक कलर इंडस्ट्रीज, दोदेखुर्द आरके इंडस्ट्रीज, अमित इंडस्ट्रीज और आरआर फूड इंडस्ट्रीज पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज हुए है। उरकुरा स्थित अमर इंडेन गैस के मैनेजर ने अपने ही तीन कर्मचारियों पर खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। गैस एजेंसी के तीन कर्मचारी घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रूप से गैस निकाल कर चोरी करने और गैस एजेंसी को बदनाम करने के लिए खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कर्मचारी वकीलुद्दीन, राजाराम विश्नोई, शकूर अहमद का नाम शमिल है। वकीलुद्दीन और राजाराम उरकुरा में अमर इंडेन गैस कंपनी के घरेलू और व्यवसायिक सिलेंडऱ से पीतल की बांसुरी के माध्यम से घरेलू गैस निकाल रहे थे। तभी खाद्य विभाग की टीम ने छापामारा, दोनों कर्मचारियों ने खाद्य विभाग की टीम को देखते ही भाग गए। खाद्य विभाग की टीम ने 22 सितंबर को सुबह अमर इंडेन एजेंसी पर छापामार कार्रवाई की। मौके पर टीम ने उरकुरा स्थित एक खुले प्लाट में 360 घरेलू सिलेंडर से कर्मचारियों ने पीतल की बांसुरी से सिलेंडर की सील और कैप निकाल कर 191 घरेलू और व्यवसायिक सिलेंडर से 294 किलो गैस निकाल चुके थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ गैस चोरी का अपराध दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *