रायपुर। कोरोना काल में रायपुर पश्चिम से दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधारोपण कर रहे हैं। रायपुर पश्चिम विधानसभा के अलग-अलग वार्डों में लगातार विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ता पौधा लगा कर दिवंगत आत्माओं को “हरितांजली” दे रहे हैं। “हरितांजली” कार्यक्रम के बारे में विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पौधारोपण के इस कार्यक्रम में हम दिवंगत सदस्य के परिजनों के द्वारा बताए गए स्थान पर उनके बताए गए पौधे का रोपण परिवारजनों की उपस्थिति में करते हैं तथा पौधा लगाने के बाद हम उस पौधें के देख-रेख की जवाबदारी भी उसी परिवार को देते हैं ताकि वे अपनत्व की भावना के साथ पौधें का रखरखाव कर सकें। “हरितांजली” के इस कार्यक्रम में आज रायपुर पश्चिम के गुढ़ियारी क्षेत्र में पौधारोपण किया गया