होटल में मृत डॉक्टर की दोस्त ने ही की थी गला घोंटकर हत्या, मां के साथ था अवैध संबंध, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

रायपुर। राजधानी के होटल में डॉक्टर की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में मृतक के साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एसईसीएल कर्मी है, जो मध्यप्रदेश के कोतमा का रहने वाला है। बता दें कि बीते शनिवार को गंज पुलिस को सूचना मिली थी कि, गुरुनानक चौक स्थित होटल संदीप में एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर जितेन्द्र विश्वकर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के साथी अजय निषाद से घटना के संबंध में पूछताछ की। पूछताछ में बताया कि, मृतक अपनी पत्नि के साथ फोन में बात कर रहा था इसी दौरान किसी बात को लेकर वह शराब पीकर शोर मचाकर हंगामा करने लगा। जिस पर अजय निषाद अपने दोस्त मृतक को समझाकर खाना जोमैटो पार्सल लेने नीचे गया और पार्सल लेकर करीब 10 मिनट बाद ऊपर कमरे में आया तो देखा कि जितेंद्र विश्वकर्मा बेड शीट को फंदा बनाकर पंखे में फांसी लगा ली है।

वहीं जान मृतक की पीएम रिपोर्ट सामने आई तो पता कि, डॉक्टर की गला घोंटकर हत्या की गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर अजय निषाद को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी अजय ने बताया कि वह एस.ई.सी.एल. कोतमा अनुपपुर (म.प्र.) में कार्यरत है और उसका मृतक जितेंद्र विश्वकर्मा के साथ घरेलू संबंध था। साथ ही एक-दूसरे के घर आना -जाना था। मृतक जितेंद्र विश्वकर्मा का आरोपी की मां के साथ अवैध संबंध था इस बात की जानकारी आरोपी को होने पर वह जितेंद्र विश्वकर्मा की हत्या करने की योजना बना डाली।

इसके बाद योजना के अनुसार आरोपी ने मृतक को रायपुर में काम होना कहकर रायपुर लाया एवं उक्त होटल में दोनों रूके तथा आरोपी ने मृतक को जमकर शराब पिलाया जिससे वह बेसुध हो गया। इसी दौरान आरोपी ने मृतक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मृतक द्वारा फांसी लगाने की झूठी कहानी पुलिस को बताई। आरोपी धारण के खिलाफ 302, 201 भादवि. का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *