भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, छत्तीसगढ़ द्वारा 28 सितम्बर 2021 को आयोजित एक दिवसीय वेबिनार “स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में उच्च शिक्षा नीति एवं आदर्श व्यक्तित्व निर्माण” में अपनी सहभागिता दी गई. कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति आई. पी. मिश्रा एवं यूनिवर्सिटी के निदेशक प्रो. जाया मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति माननीय प्रो. (डॉ.) एल. एस. निगम जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य तब उज्जवल होता है जब वो अपने अतीत के अनुभवों से शिक्षा लेकर अपनी संस्कृति और विरासत को सहेजे हुए विकास हेतु निरंतर प्रयास करता है. हमारे देश के पास भी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर और अतीत के सुनहरे पन्ने हैं। देश की इसी ऐतेहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जन-जन को प्रेरित और गौरान्वित करने हेतु आजादी की 75 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। 21 सदी का भारत आत्मनिर्भरता की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है। भारत की उपलब्धियां पूरा विश्व देख रहा है या विदेश में हमने अपनी मेहनत से खुद को साबित किया है हमें अपनी संविधान, अपनी संस्कृति पर गर्व है। भारत लोकतंत्र में लोकतंत्र की जड़े काफी गहरी है, जो आज भी लोकतंत्र को मजबूती देते हुए आगे बढ़ रहा हैं। आत्मनिर्भरता से ओतप्रोत हमारी विकास यात्रा पूरी दुनिया को विकास देने वाली है वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमारी उच्च शिक्षा नीति आदर्श व्यक्तित्व के निर्माण में किस तरह अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है. इस व्यापक रूप से चर्चा की जानी चाहिए क्योंकि शिक्षा मनुष्य के लिए अति आवश्यक है, शिक्षा हमें अपने जीवन में शिक्षा का मूल्य बताता है। शिक्षा ज्ञान और कौशल को सुविधाजनक बनाता है। यह हमारे दिमाग और व्यक्तित्व को पूरी तरह से बदल देता है और हमें सकारात्मक दृष्टिकोण प्राप्त करने में सहायता करता है। हमें जीवन में अन्य लक्ष्यों की तुलना में शिक्षा को महत्व देना चाहिए. इस अवसर पर युविवार्सिटी के कुलसचिव पी के मिश्रा ने पीपीटी के माध्यम से यूनिवर्सिटी के रूप रेखा एवं कार्यप्रणाली पर अपनी प्रस्तुति दी. अपनी प्रस्तुति में कुलसचिव जी ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा समाज व उद्योग जगत की आवश्यकतानुसार पाठ्यक्रमों का निर्माण किया जाएगा साथ ही अच्छे नागरिक बनाने हेतु भारत की सांस्कृतिक धरोहर और भारतीय संविधान की रुपरेखा को ADD ON COURSE के रूप में स्थान दिया जाएगा. उक्त वेबिनार में यूनिवर्सिटी के छात्र अमनदीप बीबीए (प्रथम वर्ष) ने देशभक्ति गीत गाया एवं के. प्रणव ड्रमर बीकॉम प्रथम ने ड्रम से शानदार प्रस्तुति दिया.