पाटन। महामाया चौक से भीम रेजिमेंट पाटन ब्लॉक के अध्यक्ष ज्ञानेश कुर्रे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र एवं छत्तीसगढ़ भीम रेजीमेंट का झंडा लेकर पैदल मार्च किया। इस दौरान प्रदेश सरकार पर आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की गई। भीम रेजीमेंट ने प्रदेश सरकार से 11 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
घोषणापत्र का वादा पूरा करे मुख्यमंत्री – ज्ञानेश कुर्रे
रायपुर पाटन ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेश कुर्रे ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पूर्व अपने घोषणापत्र में बहुत से वादे किये थे। छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी, बेरोजगारों को नौकरी, महिलाओं की सुरक्षा जैसी घोषणा से कांग्रेस की भारी बहुमत से सरकार बनी है। सत्ता में आने के बाद भी इन वादों को पूरा नहीं किया गया है। हमारी मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव उमेश सोनवानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सन्जू धृतलहरे, प्रदेश संयोजक प्रकाश चंदनिया, दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रेम चंदनिया, जिराखन बान्धे, छबी साहू, थानेश्वर मिरि,राहुल देशलहरे, पाटन ब्लॉक प्रभारी जितू सोनवानी, पाटन ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानेश कुर्रे, पाटन ब्लॉक सलाहकार भारत टंडन, ब्लॉक मिडिया प्रभारी सुमित भारती जी, ब्लॉक उपाध्यक्ष होमेन्द्र सोनवानी, भास्कर चेलक महासचिव, विजय चंदेल ब्लॉक सचिव, सुरज बांधे दुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष, दिपक माडले, सुमित देशलहरे, मनीष टंडन, मंजीत जोशी, दिनेश वास्निक, तोरण बघेल, अमित बारले, शकुंतला मंडले, गीता बंजारे, दर्शन मिरी, गोविन्द कोसरे, मनी साहू, सोन मिरि, तूका साहू, झाज्ञेश लहरे, आशीष कुर्रे, चमन कुर्रे, साहिल खुटे, करण कुर्रे, राहुल कुर्रे, अजय गेंड्रे, हरिश बांधे, बिसरु कुर्रे, चंदन जोशी, अमन कोसरे, गोविंद भारती, प्रमोद जोशी, तरुण चतुर्वेदी, सतीश बघेल, धनंजय बघेल, अशीष कोसरे, योगेन्द्र बघेल, योगेश कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।