पाप की अधिकता होने पर भगवान स्वयं अवतरित हो राक्षसों का नाश करते हैं – विनोद गोस्वामी

रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना काल में आकस्मिक जिन लोगों की गति हुई उनकी आत्मा शांति के लिए पितृ पक्ष के अवसर पाटीदार भवन भनपुरी में 7 दिवसीय श्रीमद भागवत गीता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के सूत्रधार रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा की अनुप्रेरणा से श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में कथा वाचक पंडित विनोद गोस्वामी ने नरसिंह भगवान के अवतार पर चर्चा करते हुए बताया कि पाप की अधिकता होने पर भगवान स्वयं अवतरित हो राक्षसों का नाश करते हैं। इसी क्रम में उन्होंने भक्त प्रहलाद की कथा विस्तार पूर्वक सुनाई भगवान पापों के नाश के लिए गौ ब्राह्मणों एवं अपने भक्तों की रक्षा के लिए हमेशा अवतार लेते रहे हैं आज की कथा में श्री राम जन्म के उपरांत श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग भी आया क्षेत्रीय विधायक सतनारायण शर्मा नंद बाबा एवं उनकी धर्मपत्नी निर्मला शर्मा यशोदा की भूमिका पर थी। आज की कथा सुनने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े सपरिवार व मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक राम लखन शर्मा भी उपस्थित थे। कथा के प्रारंभ में विधायक सत्यनारायण शर्मा ने व्यास पीठ का विधिवत पूजन किया श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने के लिए कथा स्थल पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। पितृ पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का लाभ लेने हेतु आसपास के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं और इनकी संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *