भारत में अबतक कोविड- 19 टीके की करीब 90 करोड़ खुराक दी जा चुकी : स्वास्थ्य मंत्री

नयी दिल्ली. भारत में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 90 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 से बचाव के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की खुराक देने के साथ हुई थी जबकि दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों के टीकाकरण की शुरुआत की गई.

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘शास्त्री जी ने नारा दिया था ‘जय जवान-जय किसान’. इस नारे में अटल जी ने ‘जय-विज्ञान’ जोड़ा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘जय अनुसंधान’ का नारा दिया. आज अनुसंधान का नतीजा कोरोना टीका है. जय अनुसंधान.’’ गौरतलब है कि कोविड-19 टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत एक मार्च को हुई, जिसके तहत 60 साल से ऊपर और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की गई. एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ जबकि सरकार ने इसका विस्तार करते हुए एक मई से सभी वयस्कों के टीकाकरण की शुरुआत की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *