रायपुर। रायपुर पुलिस का नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी है। राजधानी में अवैध नशे के कारोबार पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली कि मौदहापारा थाना क्षेत्र के रजबंधा मैदान इलाके में अवैध शराब बिक्री चल रही है। थाना मौदहापारा पुलिस ने रजबंधा मैदान तालाब पार पास अवैध रूप से शराब की बिक्री करते 01 महिला सुल्ताना बेगम एवं 02 पुरूष अल्ताफ खान एवं जियाऊद्दीन खान सहित कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्ज़े से 1,00,000/- रूपये कीमती शराब के सामान को जप्त किया गया।