रायपुर, 04 अक्टूबर 2021
खरीफ सीजन 2021 में राज्य के किसानों को सरकारी समितियों एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से प्रमाणिक बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक किसानों को विभिन्न खरीफ फसलों के 9 लाख 28 हजार क्विंटल प्रमाणिक बीज वितरित किए जा चुके है, जो कि 9 लाख 75 हजार 547 क्विंटल भण्डारित बीज का 95 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि राज्य में खरीफ की विभिन्न फसलों के बीज की कुल मांग 11 लाख 8 हजार क्विंटल के विरूद्ध 11 लाख 81 हजार 299 क्विंटल बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। जिसमें से 9 लाख 75 हजार 457 क्विंटल से अधिक बीज का भण्डारण किया जा चुका है। किसानों द्वारा अब तक 9 लाख 28 हजार क्विंटल से अधिक बीज का उठाव कर लिया गया है। फसल विविधीकरण को ध्यान में रखते हुए इस बार एक लाख 55 हजार 489 क्विंटल धान के अतिरिक्त अन्य खरीफ फसलों के बीज की व्यवस्था की गई है।