रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए प्रस्थान करने वाले थे, लेकिन उनके विमान की लैंडिंग पर रोक लगा दी गई है। यूपी सरकार ने विमानपतन प्राधिकरण को जारी एक पत्र में सीएम बघेल और पंजाब के उप मुख्यमंत्री रंधावा की यात्रा को अनुमति प्रदान ना किए जाने संदर्भ में लिखा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों की नृशंस हत्या के बाद अब यूपी सरकार नागरिक अधिकार से भी लोगों को वंचित कर रही है। उन्होंने पूरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि ‘मेरे प्रवास को प्रतिबंधित किया जाना, इसका ज्वलंत उदाहरण है।’
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेताओं के विमान लैंडिंग पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात पर कहा कि वारदात की जगह लखीमपुर है, लेकिन प्रतिबंध लखनऊ में लगाया जा रहा है, जो इस बात को साबित करता है कि यूपी सरकार विपक्ष से खौफजदा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले को लेकर निंदा प्रस्ताव व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार कांग्रेस नेताओं के विमान से आने पर प्रतिबंध लगा सकती, लेकिन दूसरे मार्ग को नहीं रोक सकती।