रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के गोंदवारा क्षेत्र के दुर्गा पेट्रोल पंप के पास एक युवक को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम अंकित पांडे उर्फ दीपक उर्फ दीपू है। आरोपी बिहार का रहने वाला है, फिलहाल खमतराई के गोंदवारा इलाके में दुर्गा पेट्रोल पंप के पीछे रहता है। पेट्रोल पंप के पास ही युवक कट्टा लेकर कुछ लोगों को धमकाने की कोशिश कर रहा था। तभी किसी ने पुलिस को खबर दी और पास ही बदमाशों पर निगरानी रखने गश्त पर निकली थाने की टीम ने फौरन पेट्रोल पंप के पास पहुंच कर आरोपी को दबोच लिया।
खमतराई थाना क्षेत्र में एक युवक कट्टे के साथ गिरफ्तार
