उत्तरप्रदेश। पंजाब और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने 50-50 लाख रूपये लखीमपुर के मृत किसान परिवारों को देने का ऐलान किया है. प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी अब खत्म हो गई है. उनको यूपी पुलिस ने सीतापुर में रिहा कर दिया है. अब वह गेस्ट हाउस से कहीं भी जा सकती हैं. लेकिन अभी प्रियंका वहीं हैं, वह वहां राहुल गांधी का इंतजार कर रही हैं. वहां से ही दोनों आगे साथ लखीमपुर जाएंगे. राहुल और प्रियंका किसान लवप्रीत के घर जाएंगे. इसके साथ दोनों पत्रकार रमन कश्यप के घर भी जाएंगे. राहुल-प्रियंका पलिया के रास्ते किसान-पत्रकार के घर जाएंगे. किसान लवप्रीत का घर चौखड़ा फार्म में है. वहीं पत्रकार का घर निघासन में है.