रायपुर। राजधानी रायपुर के महिला थाना में एक ही परिवार के 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. पारिवारिक विवाद के काउंसलिंग में दोनों पक्ष थाने पहुंचा था. थाना कक्ष के अंदर दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले हैं. थाना प्रभारी समेत अन्य स्टॉफ बीच-बचाव में उतरे थे. ये पूरा मामला महिला थाने क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक महिला थाना के काउंसलिंग सेंटर में 2 पक्षों में आज जमकर हंगामा हुआ. हंगामा इस कदर बढ़ गया कि परिवार के बीच आपसी झड़प हो गई. झड़प के बीच दोनों ही पक्षों ने लात घूंसे से एक दूसरे को पीट डाला. इस पूरे घटना के बाद महिला थाना पुलिस ने देवांगन परिवार के तीन सदस्यों पर अपराध पंजीबद्ध कर दिया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच हुए विवाद की वजह से देवांगन परिवार शुक्रवार को काउंसलिंग के लिए पहुंचा हुआ था. पुलिस वालों के सामने हुई बातचीत के बाद परिवार के लोग आपस में बहस कर विवाद करने लगे. पति-पत्नी के बीच विवाद में दोनों ही तरफ के लोग थाना पहुंचे हुए थे. इस घटना से कई लोगों चोटें भी आई हैं.
महिला थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए काउंसलिंग के लिया बुलाया गया था. इसी दौरान वहां किसी बात को लेकर काउंसलिंग सेंटर में बहस और मारपीट हो गई. इस पूरे मामले में दोनों ही पक्ष के लोगों के खिलाफ अपराध कायम कर जांच की जा रही है.