रायपुर। राजधानी के बिपिन बिहारी वार्ड के भाजपा पार्षद व नगर निगम रायपुर के उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा पर स्कूली बच्चे की बेरहमी से पिटाई व बच्चे के परिजनों से अभद्रता का आरोप लगा है।

सूत्रों के अनुसार मनोज वर्मा ने रावणभाठा मैदान में बच्चे की बेरहमी के साथ बांस से पिटाई की। इस संदर्भ में भाजपा पार्षद मनोज वर्मा की बच्चे के माता पिता से बातचीत हुई और इस बातचीत का आडियो वायरल हो रहा है। वायरल आडियो में मनोज वर्मा बच्चे के माता पिता से अभद्रता पूर्वक बात कर रहे हैं और बच्चे के पैर तोड़ देने की धमकी दे रहे हैं। आडियो में पार्षद बच्चे से माता पिता की मौजूदगी में गालीगलौच कर अपना रसूख दिखा रहे हैं। शहर में एक जनप्रतिनिधि के इस तरह के व्यवहार की चर्चा व निंदा हो रही है।
कांग्रेस के सुशील आनंद शुक्ला ने कहा बच्चे व परिजनों से इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। पीड़ित परिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। प्रदेश में कानून का राज है। कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो यदि गलत है, तो कार्यवाही की जाएगी।