रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चार पहिया वाहन में गांजा तस्करी करते 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है आरोपी जगदलपुर से गांजा लाकर बिलासपुर की ओर तस्करी कर रहे थे। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्रवाई है। कार्रवाई में सायबर सेल की रहीं अहम भूमिका है। आरोपियों के कब्जे से 91 किलो 590 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 7,32,720 रुपए आंकी गई है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सी जी/04/एल ई/0585 कीमती 5 लाख रुपए को भी जब्त किया गया है। आरोपियों से जब्त सामान की कुल कीमत है लगभग 12,32,720 रुपए है। आरोपियों के खिलाफ थाना विधानसभा में धारा 20(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राकेश राठौर ( 25 साल) निवासी ग्राम गिरवर गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, संजय वर्मा ( 29 साल) निवासी आमासिवनी थाना विधानसभा रायपुर, कृष्णा साहू (27 साल) निवासी आमासिवनी थाना विधानसभा रायपुर और धनंजय वर्मा (22 साल) निवासी आमासिवनी थाना विधानसभा रायपुर है।
12 अक्टूबर को प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में साइबर सेल एवं थाना विधानसभा की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए वाहन को पकड़ने के लिए ट्रैप पार्टी लगाकर वाहन की पतासाजी कर वाहन को चिन्हांकित किया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने वाहन को थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सकरी स्थित नहर पुलिया के पास आता देखा चिन्हांकित कर टीम के सदस्यों ने वाहन को रूकवाने का प्रयास किया,लेकिन वाहनचालक वाहन न रोकते हुए और भी तेज गति से चलाकर भागने लगा। टीम ने घेराबंदी कर वाहन और सवार व्यक्तियों को पकड़ा। वाहन के अंदर4 व्यक्ति सवार थे। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में प्लास्टिक की अलग – अलग पैकेटों में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। आरोपियों ने गांजा को जगदलपुर से लाकर बिलासपुर ले जाना बताया है।