आईपीएल 2021: चैन्नई और कोलकाता के बीच फाइनल मुकाबला आज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का फाइनल मुकाबला आज रात तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाना है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस खिताबी भिड़ंत में दो वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों की ​अग्नि परीक्षा होने वाली है। भारत को दो वर्ल्ड कप जिता चुके महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को तीन बार चैंपियन बना चुके हैं जबकि 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इयोन मोर्गन का बतौर कप्तान यह पहला आईपीएल फाइनल है। दोनों टीमें इस फाइनल मुकाबले के लिए बेहद संतुलित नजर आ रही है। चेन्नई की नजरें जहां चौथी बार चैंपियन बनने पर लगी हुई है, तो वहीं कोलकाता की नजरें सात साल के अपने खिताबी सूखे को समाप्त करके तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने पर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान आईपीएल 2021 के फाइनल से पहले टॉस जरूर जीतना चाहेंगे। वैसे तो दोनों टीमें सक्षम हैं किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए, लेकिन पिच की स्थिति और हालातों को देखते हुए हर टीम अपनी रणनीति बनाती है और वे उसी के तहत टॉस जीतकर अपना फैसला लेना चाहेंगे कि पहले बल्लेबाजी करें या फिर पहले गेंदबाजी। आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल इतिहास में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें ज्यादा मैच जीती हैं या बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को सफलता मिली है।

कब और किन टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2021 का फाइनल मैच?

आइपीएल के 14वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार 15 अक्टूबर को खेला जाना है ।

कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आइपीएल का फाइनल मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

कितने बजे होगा आइपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले का टास?

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले आइपीएल फाइनल का टास शाम सात बजे किया जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला?

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल का यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 2021 के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हाटस्टार पर देख सकते हैं, जहां हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। जियो टीवी पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

इस संयोग के हिसाब से परिणामों को देखें तो चेन्नई फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को हरा सकती है। अब यह तो देखने वाली बात होगी कि इस मैच का परिणाम क्या होता है। जो भी हो, लेकिन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

दोनों संभावित टीमे :-

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवती। पंडित यशवर्धन पुरोहित द्वारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *