रायपुर। खम्हारडीह थाना इलाके में आज देर शाम विसर्जन के दौरान विवाद हो गया। विवाद के तूल पकड़ते ही मामला थाने पहुंंच गया जहां थोड़ी देर बाद ही वार्ड पार्षद रोहित साहू व पूर्व वार्ड पार्षद राकेश धोत्रे के सैकड़ो कार्यकर्ता थाना परिसर में ही आपस में भीड़ गए।
मामले को शांत कराने अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है। परंतु दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने में पहुंंच गए। भीड़ ने खम्हारडीह चौक में चक्काजाम कर ट्रैफिक भी बाधित करने की कोशिश की है। फिलहाल मौके पर सीएसपी विधानसभा उदयन बेहार भी पहुंंचे हुए है जो दोनों पार्टी के नेताओ के बीच समझौता करवाने का प्रयास कर रहे है।