रायपुर। छत्तीसगढ़ में दीपावली के पहले कर्मचारियों को गुड न्यूज मिल सकती है। महंगाई भत्ता, वेतन विसंगति सहित जिन 14 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों ने पिछले दिनों प्रदर्शन किया था, उन मांगों को लेकर बनी कमेटी ने कर्मचारी संगठनों को बुलाया है।22 अक्टूबर को जारी पत्र अनुसार प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने 27 अक्टूबर कर्मचारी/अधिकारी संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों का अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।

इससे पहले प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा को पत्र लिखकर शामिल होने वाले संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से नामों की लिस्ट मांगी है।मिली जानकारी अनुसार कर्मचारी अधिकारी संगठनों के प्रतिनिधि मंडल को 27 अक्टूबर को अपराह्न 3.30 बजे बुलाया गया है। गौरतलब हैं कि कर्मचारियों/अधिकारियों ने पिछले दिनों एक दिवसीय हड़ताल की थी, इसके बाद राज्य सरकार ने डीए को लेकर मामूली बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था।पत्र के बाद कर्मचारियों को उम्मीद है कि कमेटी की बैठक के बाद उनके लिए कुछ गुड न्यूज आ सकती है।