किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिवाली से पहले डबल हो सकता है किस्त का पैसा

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. दिवाली से मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना की रकम को दोगुना कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो किसानों को सालाना 6000 की जगह 12000 रुपये मिलेंगे. ऐसा होने पर आपकी 2000 रुपये की किस्त भी बढ़कर 4000 रुपये हो जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि दिवाली तक मोदी सरकार इसका ऐलान कर सकती है.

पीएम किसान की रकम दोगुनी करने की अटकलें तब से लग रही है जब से बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कुछ दिन पहले दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की रकम दोगुनी होने वाली है. सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.

इस दिन आएगा 10वीं किस्त का पैसा

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 10वीं किस्त भी जल्द मिल सकती है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार ने योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय हो गई है. किस्त ट्रांसफर करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं. अब तक, केंद्र ने भारत में 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं. केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है. सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था.

30 अक्टूबर से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन

अगर आपको पीएम किसान की अंतिम किस्त नहीं मिली है तो आपको अगली किश्त के साथ पिछली राशि भी मिल जाएगी। यानी किसानों को रु. 4000 सीधे उनके खाते में, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. रजिस्ट्रेशन के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन करना होगा. बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2018 में हुई है. योजना का उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनी है.अमरेंद्र प्रताप ने कहा कि अब तक इस स्कीम में 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की रकम खातों में भेजी जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *