वन विभाग में 178 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 5 दिसम्बर को होगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जून 2020 में निकाली गई वन विभाग के लिए 178 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। इसके लिए लिखित परीक्षा 5 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा फार्म भरने के लिये एक बार और लिंक ओपन किया गया है।
वन विभाग में एसडीओ फारेस्ट के 21 व रेंजर के 157 पदों पर भर्ती के लिये पीएससी ने पिछले वर्ष 16 जून से ले कर के 15 जुलाई तक फार्म भरवाए थे। जिसमें साइंस ग्रेजुएट लोगों के द्वारा बडी संख्या में फार्म भरा गया था। अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता भी साइंस ग्रेजुएट ही थी। जिसमें शारीरिक मानदण्ड भी रखे गए थे। परीक्षा तीन चरणों मे आयोजित होने वाली थी, जिसके तहत पहले चरण में एक ऑब्जेक्टिव परीक्षा, दूसरे चरण में साक्षात्कार तथा तीसरे चरण में शारिरीक दक्षता परीक्षा थी। दक्षता परीक्षा में पुरूष अभ्यर्थियों को 26 किलोमीटर व महिला अभ्यर्थियों को 16 किलोमीटर दूरी तय करनी थी30 अक्टूबर तक भर सकते है फॉर्म
विज्ञापन जारी करने के बाद परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई जिसके बाद दुबारा नये अभ्यर्थियों के लिये फार्म ओपन किया गया जिसके तहत 11 अक्टूबर से ले कर 30 अक्टूबर तक नए अभ्यर्थी फार्म भर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पिछले वर्ष फार्म भर दिया था उन्हें इस वर्ष फार्म नहीं भरना पड़ेगा। हा पर उन्हें परीक्षा सेंटर बदलने की छूट होगी।

इन जिलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र
आयोग ने इस के लिए सरगुजा (अंबिकापुर), कोरिया (बैकुण्ठपुर), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव एवं बलौदाबाजार में परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *