रायपुर। राजधानी रायपुर के खरोरा इलाके में हुई बड़ी चोरी के शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई सामाग्री भी जब्त की है।
पुलिस मामले में विवेचना में लेते हुए आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के पास से 03 नग मोबाईल और 1,20,000 रू. नगदी जुमला कीमती 5,20,000 रूपये बरामद कर लिया है। तथा घटना में प्रयुक्त टाटा एस (छोटा हाथी) क्रमांक सीजी 22 एच 5446 कीमती लगभग 1,50,000 रुपए को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
आरोपी का नाम मनोज वर्मा, पिता राजकुमार वर्मा, उम्र 30 वर्ष निवासी चेकराडीह पोस्ट बलोदी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार