राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के ग्राम कमतरा में एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिला है। पूरे परिवार के समाप्त हो जाने की खबर से सनसनी फैल गई है। पत्नी व दो बच्चों का शव कुएं में और पति का शव फांसी के फंदे पर मिला है। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है।
लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम कमतरा में डोमन साहू 35 वर्ष, पत्नी विजया साहू 27 वर्ष, पुत्र पीयूष 2 वर्ष व पुत्री काव्या 3 वर्ष के साथ रहता था।
राजनांदगांव जिले के ग्राम कमतरा में एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिला
