बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियो की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु एलटीटी एवं शालीमार के मध्य पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 04 फेरों के लिए किया जा रहा है | गाड़ी संख्या 01255 एलटीटी-शालीमार, एलटीटी से दिनांक 01 एवं 05 नवंबर 2021 को तथा गाड़ी संख्या 01256 शालीमार-एलटीटी, शालीमार से दिनांक 03 एवं 07 नवंबर 2021 को चलेगी |
इस पूजा स्पेशल गाड़ी में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 14 एसी-3, 01 एसी-2, 01 एसी-1, 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोचों की सुविधा रहेगी | यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है, केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी | साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा
एलटीटी एवं शालीमार के मध्य दीपावली व छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा
