छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई के दो गुट आपस में ही भिड़े, राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के दौरान जमकर चले लात घूंसे

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में शुक्रवार की दोपहर जबरदस्त बवाल हो गया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन रायपुर पहुंचे हुए थे। उनके स्वागत में एनएसयूआई के तमाम कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंच गए और यहां गहमागहमी के माहौल के बीच एनएसयूआई के दो गुट आपस में भिड़ गए।

एनएसयूआई कार्यकर्ता स्वागत के दौरान एक दूसरे से इस तरह विवाद करते रहे।
भावेश शुक्ला के साथ आए युवक नीरज कुंदन के स्वागत में नारेबाजी कर रहे थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत और नारेबाजी करने की होड़ में बात मारपीट तक जा पहुंची। आपसी तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई शुरू हुआ झगड़ा, चंद मिनटों में बड़ी जंग में तब्दील हो गया और आपस में एनएसयूआई के नेता मारपीट करने लगे। एक दूसरे को पीटने लगे, लात-घूंसे भी चले।

राजीव भवन के अंदर कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी भी हुई।
इस घटना के बाद एनएसयूआई की वजह से प्रदेश कांग्रेस की भी बड़ी किरकिरी हुई है। अब एनएसयूआई के पदाधिकारी इसे आपसी मामूली झगड़ा बता रहे हैं। करीब 45 मिनट तक चली मारपीट के बाद अब मामला शांत हो गया है पदाधिकारी घटना की जानकारी ले रहे हैं। बड़े कांग्रेस नेताओं ने भी पदाधिकारियों को इस हरकत के लिए फटकारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *