रायपुर। कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के समक्ष कांग्रेस महामंत्री अमरजीत सिंह चावला से दुर्व्यवहार करने के मामले में कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री रवि घोष के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कांग्रेस के पूर्व सचिव सन्नी अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रारंभिक सदस्यता से निलंबित करने का उल्लेख है।
