रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर आरोपित प्रीतम सिंह खनूजा के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 और 406 के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
खमतराई थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक मनीष सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि प्रीतम सिंह खनूजा ने ग्राम टेमरी में 11 हजार वर्गफुट दिखाकर जमीन का मालिक अपने रिश्तेदार को होना बताया। प्रीतम सिंह खनूजा ने प्रार्थी को भरोसे में लेकर कम कीमत पर जमीन दिलवाने का झांसा दिया। जमीन का सौदा लगभग 50 लाख रुपये में हुआ। प्रीतम ने जमीन के सीमांकन और बी-वन खसरा की कापी दी। प्रार्थी विश्वास कर उसके झांसे में आ गया।
एडवांस और ब्याना के लिए प्रीतम सिंह खनूजा पांच लाख नकद और पांच लाख रुपये चेक के रूप में कुल 10 लाख रुपये ले लिए। आरोपित लगातार जानबूझकर कथित जमीन मालिक अपने रिश्तेदार कमलेश को रायपुर से बाहर होने का बहाना बनाकर सामने नहीं आया और प्रीतम सिंह खनूजा ने अपना रिश्तेदार होना बताकर फोन पर बात करवाकर पैसे ले लिए। कुछ समय बाद कोरोना संक्रमण के कारण लाकडाउन लग गया।
प्रार्थी को लाकडाउन हटने के बाद प्रीतम से एग्रीमेंट में हस्ताक्षर करवाने और एग्रीमेंट के अनुसार पंजीयन के पूर्व विक्रय भूमि का सीमांकन और बाउंड्रीवाल का काम करवाना था, लेकिन प्रीतम सिंह खनूजा निरंतर टालमटोल करता रहा। जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं करवाई। पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।