रायपुर। सदर बाजार स्थित शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में तीन मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस के साथ-साथ अब औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा विभाग ने भी फैक्ट्री प्रबंधन पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। विभाग की तरफ से फैक्ट्री संचालक संजय शर्मा को नोटिस भेजा जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बीते दिनों फैक्ट्री में तीन मजदूरों की मौत टैंक की सफाई के दौरान हो गई थी। मामला प्रकाश में आने के बाद न केवल कानूनी कार्रवाई की गई, बल्कि फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजे, नौकरी, बच्चों के पालन पोषण और शिक्षा आदि के बंदोबस्त का भी वादा किया गया है। अब ताजा खबर यह है कि पुलिस के साथ इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी ने भी फैक्ट्री प्रबंधन की खैरियत लेना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इंडस्ट्रियल सेफ्टी की तरफ से फैक्ट्री संचालक संजय शर्मा को घटना के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। 7 दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने पर संचालक और प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि नोटिस तैयार है, लेकिन रविवार होने के कारण नोटिस जारी नहीं किया जा सका।