रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद बीजेपी शासित राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर दिया है. लेकिन कांग्रेस शासित किसी भी राज्य ने अब तक वैट नहीं घटाया है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वैट घटाने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. जबकि उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है. दरअसल, जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में वैट घटाने की बात कही जा रही हैं, लेकिन इसको लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. कल छुट्टी थी, कब नोटिफिकेशन जारी हो गया. इसलिए पहले कोई भी बीजेपी शासित राज्य पहले एक नोटिफिकेशन तो दिखाएं. केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाकर वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रही है, जबकि यूपीए सरकार के समय जितनी सेंट्रल एक्साइज़ ड्यूटी थी, अब भी उसी उस स्तर पर ले आए. हम उसका स्वागत करेंगे. छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार ने अपने कार्यकाल में जो पेट्रोल-डीजल पर टैक्स के दाम तय किए गए थे, उससे एक पैसा भी हमने पिछले 3 सालों में नहीं बढ़ाया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल के पांच रुपए दाम कम करके केंद्र सरकार जनता को लॉलीपॉप थमा रही है. पहले 30 रुपए दाम बढ़ा दिए गए. उसके बाद 5 रुपए दाम कम किए गए. ऐसा नही चलेगा. सीएम ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के भाव कम होने चाहिए. कांग्रेस लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर आंदोलन करती रही है. हमारी मांग आज भी हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम और कम होने चाहिए, क्योंकि इससे जनता पर बोझ बढ़ रहा है.