रायपुर पुलिस की जुआरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, 56 प्रकरणों में 243 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

रायपुर: दीपावली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जुआ खेलने व खिलाने वालों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया था। समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ खेलने व खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित करते हुए दिनांक 01.11.21 से दिनांक 04.11.21 तक कुल 56 प्रकरणों में कुल 243 व्यक्तियों को जुआ खेलते/खिलाते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल नगदी रकम 2,16,815/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

दिनांक 01.11.21 को थाना राखी, गुढ़ियारी, खमतराई, नेवरा, गोबरानवापारा एवं आरंग क्षेत्रों में जुआ खेलते/खिलाते 37 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 09 प्रकरण दर्ज कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 20,960/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त कर उक्त थानों में जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

दिनांक 02.11.21 को थाना धरसींवा, अभनपुर, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती, खम्हारडीह, खरोरा एवं आरंग क्षेत्रों में जुआ खेलते/खिलाते 64 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 15 प्रकरण दर्ज कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 21,855/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त कर उक्त थानों में जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

दिनांक 03.11.21 को थाना धरसींवा, उरला, देवेन्द्र नगर, पंडरी, पुरानी बस्ती, आरंग एवं अभनपुर क्षेत्रों में जुआ खेलते/खिलाते 68 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 13 प्रकरण दर्ज कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 1,25,980/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त कर उक्त थानों में जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

दिनांक 04.11.21 को थाना विधानसभा, नेवरा, राखी, सिविल लाईन, उरला, पुरानी बस्ती, खम्हारडीह एवं टिकरापारा क्षेत्रों में जुआ खेलते/खिलाते 74 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 19 प्रकरण दर्ज कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 48,020/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त कर उक्त थानों में जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

रायपुर पुलिस ने कहा है की जुआरियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *