रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिसकर्मियों को यथासंभव साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश दिए है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु शीघ्र ही एप जारी करने भी कहा है. वहीँ डीजीपी स्कॉलरशिप शहीद विनोद चौबे के नाम पर अब किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा, शहर में शाम को पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति दिखनी चाहिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए पुलिस विभाग को निर्देश.हुक्का बार पर सख्त कार्रवाई करें , हुक्का बार दोबारा चालू ना हो पाएं। बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करने मुख्यमंत्री ने दिए सख़्त निर्देश.
चिटफंड के फरार आरोपियों को करें शीघ्र गिरफ्तार. मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर कार्रवाई हेतु भारत सरकार (एनसीबी ) को पत्र लिखने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज आयोजित राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ से होकर निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों विशेषकर बिलासपुर से कटघोरा होकर अम्बिकापुर और रायगढ़ से पत्थलगांव-कुनकुरी से जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य में तेजी लाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाता है।