कंगना रनौत के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता ने रायपुर में दर्ज कराई शिकायत

रायपुर। कंगना रनौत का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। वे एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए यह कहती सुनी जा रही हैं कि ‘1947 में इस देश को आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी। असली आजादी वर्ष 2014 में मिली है, यानी केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद ही इस देश को आजादी मिली है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल व शहर कांग्रेस संयुक्त महामंत्री मोहम्मद सिद्दीक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ देश में दुर्भावना फैलाने वाला बयान देने पर अपराध दर्ज करने की मांग करते हुए आवेदन दिया। पुलिस अफसरों ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।

शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-मो. सिद्दीक

मो. सिद्दीक ने कहा शहीदों के बलिदानों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष से देश को आजादी मिली है। इनके बलिदानों व संघर्षों पर देश गर्व करता है। कंगना रनौत ने आजादी को भीख बोलकर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया है। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके बयान से देशवासियों की भावनाएं आहत हुई है। कंगना रनौत पर सख्त व कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *