मकान में चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना टिकरापारा पुलिस ने गोकुल नगर स्थित मकान में चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया नसीम परवीन ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गोकुल नगर टिकरापार में रहती है। प्रार्थिया दिनांक 20.09.2021 को रात्रि अपने घर में सोयी थी तथा परिवार के अन्य सदस्य भी अलग – अलग कमरों में सोये थे। इसी दौरान रात्रि करीबन 02ः45 बजे प्रार्थिया की ननद आसिया बेगम ने अपने भाई उस्मान का नाम लेते हुए चिल्लाई कि घर के रूम में कोई चोर घुस गया है। जिस पर प्रार्थिया आवाज सुनकर अपने पति उस्मान के साथ उठकर रूम से जैसे ही बाहर निकली तो दो अज्ञात व्यक्ति घर के रूम से निकल कर भाग गये। रूम में जाकर देखने पर सामान अस्त व्यस्त था आलमारी खुला हुआ था, अलमारी में रखी सोने का टाप्स, लाॅकेट, नगदी रकम तथा एक नग मोबाईल नहीं था। दोनों अज्ञात चोर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 392/21 धारा 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अफसरों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थिया व उसके परिवार के अन्य सदस्यों से घटना के संबंध में पूछताछ करने के साथ ही आरोपियों के हुलियों के संबंध में भी पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी मोनू उर्फ जीशान अली एवं बाबू उर्फ बग्गी उर्फ फारुख पिता फकीर मोहमद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 जोड़ी सोने का टाॅप्स एवं 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *