रायपुर। गोगांव में निर्माणाधीन रेल्वे अंडरब्रिज का आकस्मिक निरीक्षण करने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू व जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा पहुंचे। कार्य की धीमी गति व लापरवाही देख लोक निर्माण मंत्री नाराज हुए। उन्होंने ठेकेदार को हटाकर, शीघ्र नई निविदा(टेंडर) करने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि गोगांव अंडरब्रिज निर्माण कार्य में लापरवाही व लेटलतीफी से नागरिकों को परेशानी हो रही थी। नागरिकों की समस्याओं को देखकर क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा ने निर्माण स्थल का दौरा किया था और फटकार लगाई थी। कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं होने पर विधायक सत्यनारायण शर्मा ने लोक निर्माण मंत्री से शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेकर लोक निर्माण मंत्री ने आकस्मिक निरीक्षण किया और तुरंत कार्यवाही की।
निरीक्षण के दौरान मोहित धृतलहरे, आर.के. झा, रामेश्वर साहू, लोकेश साहू, बीरेंद्र गुप्ता, राकेश यादव, कोमेश डंडे, सुनील लहरे, प्रदीप डंडे, योगेश, धनश्याम साहू, राजकुमार राम, महेंद्र गुप्ता , मधुर यादव, सुरेश धीवर सहित क्षेत्र के नागरिक मौजूद थे।