छत्तीसगढ़ विधान सभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसबर से प्रारभ होकर 17 दिसबर चलेगा November 13, 2021November 13, 2021Danka News रायपुर. छत्तीसगढ़ की पंचम विधान सभा का बारहवां सत्र सोमवार दिनाक 13 दिसबर 2021 से प्रारभ होकर शुक्रवार दिनाक 17 दिसबर 2021 रहेगा. इस सत्र में 05 बैठक होगी. इस सत्र में वृत्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किये जायेगे.