रायपुर। राजधानी में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना हुई है. जहां पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें दो आरोपी ने मिलकर एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है. इस घटना में युवक को काफी गंभीर चोटें आई है. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि यह चाकूबाजी की घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई. जिसमें 2 आरोपियों ने दिनेश उर्फ बाबा पर ताबड़तोड़ हमला किया। आरोपियों ने दिनेश के दोनों जाँघ और आंख में चाकू से हमला किया। ताज नगर शिव मंदिर के पास कल देर रात की वारदात है। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी है।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा थाना में हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत अपराध दर्ज है. फिलहाल इस मामले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के नाम प्रकाश पाटिल और आदिल है