आईसीसी ने 2024 से 2031 के बीच टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप के मेजबानों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत भारत में तीन बड़े टूर्नामेंट होंगे। भारत 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका के साथ मिलकर करेगा। वहीं 2029 में अकेले दम पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। वहीं 2031 में भारत और बांग्लादेश मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। आईसीसी ने कहा कि 14 अलग-अलग देश उसके टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेंगे। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी की भी वापसी हो रही है। यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2017 में खेला गया था। इसके बाद से इसके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान और भारत को मेजबानी देकर तय कर दिया है कि आगे भी यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।
पाकिस्तान में दो दशक से भी अधिक समय बाद बड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट की वापसी होगी जब 2025 में यह देश इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने मंगलवार को पाकिस्तान को 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी। साथ ही अमेरिका और वेस्टइंडीज को संयुक्त रूप से 2024 टी20 विश्व कप के मेजबान के रूप में चुना गया। यह उत्तर अमेरिका में पहली वैश्विक प्रतियोगिता होगी। भारत को आईसीसी की तीन टूर्नामेंटों की मेजबानी मिली है, जिसमें 2026 टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप शामिल है। भारत 50 ओवर के विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ सह मेजबान होगा। इसके अलावा भारत अकेले 2029 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी भी करेगा।
विश्व कप 1996 का सह मेजबान पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद देश में ज्यादा इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी नहीं कर पाया है। चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन पिछली बार ब्रिटेन में 2017 में हुआ था और इस टूर्नामेंट की आठ साल बाद आईसीसी कैलेंडर में वापसी होगी। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड हाल में पाकिस्तान के दौरे से हट गए थे और यह देखना होगा कि टीमें अंतत: देश की यात्रा के लिए तैयार होती हैं या नहीं। पाकिस्तान की यात्रा करने को लेकर हिचक की संभावना के बीच सूत्र ने कहा, ‘पूरी संभावना है कि उन्हें यूएई में मेजबानी करनी पड़ सकती है।’