भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले की नगर निगम रिसाली में 27 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद पिछले तीन वर्षों में प्रदेशवासियों को 5 नये जिले और नए नगर निगम रिसाली की सौगात मिली। उन्होंने कहा कि इस अवधि में तहसील भी बहुत संख्या में बनी है, लेकिन नगर निगम केवल एक बना है वह है रिसाली। क्षेत्र की जनता की लंबे समय से मांग थी कि यहां पर निगम बने।

सेक्टर-5 में फुटबॉल का गोल मारकर फुटबॉल ग्राउंड का किया उदघाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम नगर निगम भिलाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 54 । इसकी लागत 26 लाख रुपये है। इस आकर्षक फुटबॉल मैदान को देखकर मुख्यमंत्री ने काफी सराहना की। यह भी उल्लेखनीय है कि सेक्टर-5 स्थित इस फुटबॉल ग्राउंड के आस-पास बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट मैदान भी है, वार्डवासियो के लिए खेल की दृष्टि से काफी सुविधा उपलब्ध है, इसके साथ ही साफ-सुथरे एवं चमचमाती रोड और हरियाली वार्ड के मनोरम दृश्य को चार चांद लगा रही है।
भिलाई स्थित शहीद पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले अंतर्गत भिलाई स्थित शहीद पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर सिविक सेंटर के विकास के लिए 10 करोड़ रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
भिलाई-3 के मिनी स्टेडियम होगा स्टेडियम के रूप में अपग्रेड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम भिलाई -चरोदा में 41 करोड रुपए के निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के मौके पर भिलाई-3 के मिनी स्टेडियम को स्टेडियम के रूप में अपग्रेड करने, चरौदा के फुटबॉल स्टेडियम में सीटिंग व्यवस्था, कुंद्रापारा के विस्थापित लोगों को पट्टा प्रदान करने और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अतिरिक्त सीटें सृजित करने की घोषणा की।