रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुल 9 आईपीएस अफसरों को निर्धारित सेवाकाल के पश्चात मिलने वाली पदोन्नति और वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। आज राज्य सरकार ने उनकी सूची जारी कर दी है। प्रदेश के कुल 5 डीआईजी रैंक के पुलिस अफसरों को आईजी रैंक में पदोन्नत करते हुए उनका वेतनमान जारी कर दिया गया है। हालांकि इनकी पदस्थापना में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अब वे जिस रेंज में प्रभारी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे, वहां पर पूर्णकालिक अफसर के तौर पर सेवारत रहेंगे
इसी तरह से 4 आईपीएस अफसरों को एसपी से डीआईजी में पदोन्नत किए जाने का आदेश जारी किया गया है। इनकी पदोन्नति के साथ ही नए वेतनमान को लागू कर दिया गया है, पर प्रभार में फिलहाल किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है

