भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई के मैनेजमेंट एवं कॉमर्स अध्ययन विभाग के छात्रों द्वारा डॉ. संजू सिंह,सहायक प्राध्यापक एवं श्री दिव्य प्रकाश चंद्राकर, सहायक प्राध्यापक,के नेतृत्व में “कोई भी बच्चा भारत में भूख की वजह से शिक्षा से वंचित ना होगा” के उद्देश्यों को चरितार्थ करने वाली संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन भिलाई का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। जो कि भारत की एक अशासकीय संस्था है जो देश के 12 राज्यों के स्कूलों मैं लगभग 17 लाख स्कूली छात्रों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराती है। इस पहल की शुरुआत इस्कान मंदिर ट्रस्ट द्वारा अक्षय पात्र ट्रस्ट के नाम से सन-2000 में बंगलुरु में पाँच सरकारी विद्यालयों में 1500 बच्चों को मध्याह्न-भोजन प्रदान करने के साथ शुरू हुई थी। भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को अक्षय अक्षय पात्र फाउंडेशन के खानपान प्रबंधन,साफ सफाई, बेहतर यातायात प्रबंधन एवं कार्यरत कर्मियों के मध्य आपसी समन्वय प्रबंधन को जानना था। इस अवसर पर कुलाधिपति श्री आई.पी.मिश्रा ने कहा कि श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई की पाठ्यक्रमों की विशेषता फील्ड इमर्शन मॉड्यूल है. इन पाठ्यक्रम के तहत विद्यार्थी, छोटे-छोटे समूहों में प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में संस्थानों का भ्रमण कर, उनकी कार्यप्रणाली और समस्या समाधान के तरीके का अध्ययन करते हैं. अध्ययन के इस तरीके से विद्यार्थियों को व्यवहारिक लाभ होता है। उन्होंने कहा कि हमारा यूनिवर्सिटी शिक्षण एवं शोध के क्षेत्र में उच्च स्तरीय ज्ञान प्रदान करने का निरंतर प्रयासरत है।कुलपति प्रो (डॉ.) एल. एस निगम ने कहा कि हम समाज को प्रबंधन क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार और प्रसार करके अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही समाज को योग्य और नैतिक पेशेवर प्रबंधक उपलब्ध कराना चाहते हैं ताकि उनके सहयोग से व्यवसाय जगत अधिक प्रभावशाली और कुशल बन सके. हमने बड़े उत्साह और उम्मीद के साथ अपना पाठ्यक्रम तैयार किया है। जिसकी समय-समय पर समीक्षा भी करते रहते हैं ताकि उसकी अवधारणा प्रासंगिक बनी रहे। विद्यार्थियों को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना वर्तमान में अत्यंत आवश्यक है।जिससे वे निपुण होकर भविष्य में अपने कार्यों को सफलता पूर्वक कर सकें यूनिवर्सिटी के महानिदेशक प्रो.श्रीमती जया मिश्रा ने कहा कि यूनिवर्सिटी का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षिक संस्कृति के वैज्ञानिक रूप से ज्ञान वर्धन और व्यक्तित्व विकास के अवसर उपलब्ध कराना है।
विनय पिताम्बरन
उप-कुलसचिव
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई