रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है वहीँ छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में आज 24 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीँ बीते 24 घंटे में 19 मरीज स्वस्थ हुए हैं। साथ ही 24 घंटे में 1 मरीज़ की मौत हुई है।
आज 24 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 06 हजार 542 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 92 हजार 655 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 295 हो गई है।