रायपुर। राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता के लिए ‘पिंक गश्त’ मुहिम की शुरुआत हुुुई है। छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर स्कुटी में ‘सवार पिंक गश्त’ की टीम को रवाना किया।
महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने, अपराधों से बचने के उपाय बताने एवं जागरूकता लाने के लिए रायपुर पुलिस के ‘पिंक गश्त’ 2021 मुहिम चला रही है। इस पिंक गश्त के दौरान रायपुर महिला पुलिस महिलाओं/लड़कियों से मिलेंगी, अपराधों से बचने सेफ़्टी टिप्स देंगी, पुलिस के हेल्पलाइन नंबर्स, व्हाट्सएप नम्बर शेयर करेंगी। जिससे महिलाओं में सुरक्षा को लेकर और आत्मविश्वास आएगा।