पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में गाली-गलौज, प्रोफेसर ने डिप्टी रजिस्ट्रार से की बदसलूकी

रायपुर। पत्रकारिया यूनिवर्सिटी, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार से एक प्रोफेसर ने बदसलूकी की है। मामला इस कदर बिगड़ा कि अब शिकायत थाने पहुंची है। मुजगहन थाने की पुलिस इस मामले में जांच के बाद प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकती है। घटना की जानकारी रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल तक भी पहुंची है। दो दिन पहले हुई इस घटना के बाद अब यूनिवर्सिटी कैंपस में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

पूरा विवाद डिप्टी रजिस्ट्रार सौरभ शर्मा और एसोसिएट प्रोफेसर शैलेंद्र खंडेलवाल के बीच हुआ। दरअसल, नवंबर के इस महीने में खंडेलवाल की जॉइनिंग से जुड़ी फाइल को आगे बढ़ाना था। कुछ प्रक्रियाओं की कमी के चलते डिप्टी रजिस्ट्रार ने अपने कर्मचारियों को फाइल पूरी करने को कहा था। इस फाइल को पास होता न देख खंडेलवाल के सब्र का बांध टूट गया और वह गालियां देते हुए शर्मा के केबिन में जा घुसे।

खंडेलवाल ने गालियां देते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार से कहा कि तू सीजीपीएससी से आया है तो खुद को बहुत होशियार समझता है। मेरी फाइल में तेरा इंट्रेस्ट है क्या। तब सौरभ शर्मा ने बताया कि फाइल नियमों के तहत ही पास होगी। प्रक्रियाएं पूरा करने के लिए कर्मचारियों से कहा है, इसके बाद ही आगे बढ़ेगी। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई। शर्मा की शिकायत के मुताबिक जबरदस्ती नियमों का उल्लंघन करते हुए खंडेलवाल फाइल आगे बढ़ाने का दबाव बना रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *