हावड़ा-मुंबई मेल में 15 लाख के गहने चोरी…एसी कोच से डायमंड, गोल्ड नेकलेस सहित अन्य ज्वेलरी पार

डंका न्यूज क्राइम डेस्क

रायगढ़। हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन के एसी कोच से 15 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग चोरी हो गया। उसमें गोल्ड और डायमंड के नेकलेस सहित अन्य ज्वेलरी थी। बैग ओडिशा के कारोबारी का था। वह अपने परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे। इसी बीच किसी ने रास्ते में उनका बैग पार कर दिया। ट्रेन रायपुर पहुंचने पर जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसे रायगढ़ जीआरपी को भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के राउरकेला निवासी अशोक अग्रवाल व्यवसायी हैं। वह रायपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के एसी कोच A2 में परिवार सहित आ रहे थे। बुधवार रात करीब 2 बजे वे राउरकेला स्टेशन से ट्रेन में चढ़े और फिर लगेज रखने के बाद सो गए। तड़के करीब 4 बजे ट्रेन रायगढ़ से आगे खरसिया पहुंची तो अशोक की नींद खुली। उन्होंने देखा कि उनका ब्लैक कलर का ट्रॉली बैग नहीं था।

बैग वहां नहीं देख उन्होंने परिवार के लोगों को जगाया। इसके बाद सभी ट्रेन में बैग की तलाश करते रहे, नहीं मिला तो टीटीई को इसकी सूचना दी। साथ ही लिखित शिकायत भी दी गई। ट्रेन के रायपुर पहुंचने पर मामला जीआरपी को दिया गया। बताया जा रहा है कि बैग में सोने का एक नेकलेस, एक डायमंड नेकलेस, सोने की दो जोड़ी कान की बाली, एक डायमंड ईयरिंग सहित 15 लाख के गहने थे। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज से स्टेशनों पर जांच की जा रही है।

ट्रेन में चोरी की वारदात के बाद आरपीएफ भी अलर्ट हो गई है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिला है। इसके बाद आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश वर्मा और जीआरपी थाना प्रभारी भगत ने दो टीमें बनाई। कोलकाता से लेकर नागपुर तक सूचनाएं साझा की गईं। संयुक्त टीम बनाकर उत्कल और साउथ बिहार ट्रेन में रायगढ़ से झारसुगुड़ा तक चेकिंग अभियान भी चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *