डंका न्यूज डेस्क
नयी दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार द्वारा रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कई दलों ने इस सत्र में महिला आरक्षण विधेयक लाने की मांग की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस और द्रमुक ने सुझाव दिया कि सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान महिला आरक्षण संबंधी विधेयक चर्चा के लिये लाया जाए. इन दलों ने कहा कि यह सही वक्त है जब देश के नीति निर्माण के कार्यो में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए. उल्लेखनीय है कि सोमवार से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने रविवार सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई.
उल्लेखनीय है 15वीं लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक तथा इससे संबंधित 108वां संविधान संशोधन विधेयक पारित नहीं हो सका जो 2010 से ही निचले सदन में लंबित था . उक्त विधेयक में लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं में 15 वर्षो के लिये महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव किया गया था .गौरतलब है कि किसी भी लंबित विधेयक की मियाद लोकसभा के भंग होने के बाद समाप्त हो जाती है. राज्यसभा में लंबित विधेयकों को आगे लिया जा सकता है.