डंका न्यूज डेस्क
रायपुर।कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नए वेरिएंट की पहचान की गई है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया गया है। पत्र में उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे जिले में जहां हवाई अड्डा स्थित है रायपुर, बिलासपुर तथा जगदलपुर एयरपोर्ट में एक हेल्प डेस्क स्थापित करें।
हेल्पडेस्क पर विदेशों से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कोरोनावायरस का कारण भारत आने के बाद क्वारंटाइन और कोविड-19 के लक्षण संबंधी जानकारी लेते हुए भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई की जावे। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले राज्य सर्विलेंस इकाई से समन्वय स्थापित कर रोजाना विदेशों से अंतरराष्ट्रीय यात्रा कराने वाले व्यक्तियों की लिस्ट प्रतिदिन प्राप्त करेंगे।