केंद्रीय सुरक्षा सलहाकार का एक दिवसीय दौरा, नक्सली समस्याओं की ली समीक्षा बैठक

डंका न्यूज डेस्क
केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान सुबह 10 बजे रायपुर आ कर हेलीकाप्टर से नारायणपुर के लिए रवाना हुए। जहांं उन्होंने नारायणपुर में तैनात आईटीबीपी और बीएसएफ कैंपों का जायजा लिया और जवानों से मुलाक़ात की। के. विजय कुमार ने नारायणपुर में नक्ससलियों के खिलाफ रणनीति को लेकर सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी समेत पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा की।

इसके बाद शाम रायपुर आकर पुराना पीएचक्यू के एसआईबी मीटिंग हॉल में नक्ससल समस्या को लेकर अहम बैठक ली। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, नक्ससल ऑपरेशन एडीजी विवेकानंद सिन्हा, आईटीबीपी आईजी संजीव रैना, डीएसएफ आईजी सुनील कुमार त्यागी, आईजी स्पेशल ऑप्स बीके मेहता, समेत नक्सल ऑपरेशन से जुड़े तमाम अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान नक्सल विरोधी अभियान एवं नक्सली परिदृश्य की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *