रायपुर/8 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ में इनदिनों नगरीय निकाय चुनावों ने जोर पकड़ लिया है, आज बिरगांव चुनावों को लेकर कांग्रेस ने बिरगांव क्षेत्र में ताबड़तोड़ बैठकें ली है।
रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा और केंद्रीय सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने उरला, अछोली, मेटल पार्क, रावां और बीरगांव में जनसंपर्क कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक ली और नगरीय निकाय चुनावों में जीत के मंत्र दिए।
सत्यनारायण शर्मा ने मीडिया को बताया कांग्रेस पार्टी नगरीय निकाय चुनावों में भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी और इसके लिए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं, आज कार्यकर्ताओं को चुनावों की बारीकियों से लेकर बूथ मैनेजमेंट और सोशल इंजीनियरिंग की जानकारियां दी गई,
वहीं पंकज शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं और निश्चित ही जनता इन निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी, आज यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव की हर छोटी बड़ी बारीकियों की जानकारी दी गई है जो चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।